About Ramkrishna Ji
श्रद्धेय श्री रामकृष्ण शास्त्री जी महराज का जन्म ब्रज के क्षेत्र, ऊँचा गाँव, बरसाना में 18 दिसंबर 1970 को एक ब्राह्मण परिवार में श्री लक्ष्मीनारायण पाठक और श्रीमती रूपवती पाठक के यहां हुआ। प्राथमिक शिक्षा महाराज श्री ने कोसी में प्राप्त की, प्रारंभ से ही श्रीजी महल (राधा रानी मंदिर ) बरसाना एवं कुलदेवी के मंगला आरती के दर्शन के लिए महाराज श्री नित्यप्रति जाया करते थे। 10 वर्ष की आयु में महाराज श्री की माताजी का स्वर्गवास हो गया और तब से महाराज श्री अपनी दादी श्रीमती जयदेवी जी के पास में रहे, दादीजी अनेक धार्मिक कथायें महाराज श्री को श्रवण कराया करती थी। पूज्यश्री के पिताजी श्री गोकुलचंद्रमा जी मंदिर (कामवन) में वर्षों से सेवा प्रदत है ।
About Us Donate Us
Upcoming Katha
Dec. 2020
18
सुंदरकांड एवं सत्संग समारोह
वृन्दावन धाम